प्रस्तावना का साझा वाचन
नवंबर 26, 2021, नई दिल्ली
भारतीय संविधान दिवस जो “संविधान दिवस” के रुप में जाना जाता है, इसी दिन भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था इसलिए इसका आयेजन 26 नवंबर को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है।
श्री रामनाथ कोविंद, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने आज इस दिन को खास बनाते हुए प्रस्तावना वाचन समारोह के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन भारतीय संसद के केंद्रीय हॉल, नई दिल्ली में किया।
डॉ त्रिलोचन महापात्र, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भी आज कृषि भवन में भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया।
इस अवसर पर उप महानिदेशक और सहायक महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भी भाकृअनुप मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावना का वाचन किया।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंधन निदेशालय, नई दिल्ली)