भाकृअनुप-एनआईएएनपी बेंगलुरु ने अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया
नवंबर 24, 2021, बेंगलुरु
भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु धन पोषण एवं शरीर-विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, कर्णाटक, ने अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर सिंह, उप-कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, बिहार ने संस्थान द्वारा पशु उत्पादकता को बढ़ाने के योगदान की सराहना किये। उन्होंने किसानों के क्षेत्र-विशेष व्यवहारिक समस्य़ा का भी उल्लेख किया जिससे पशुओं के वास्तविक पोषण स्तर को सुनिश्चित किया जा सके।
डॉ. जगदीश बैरी, पूर्व निदेशक, आईएनएसइआरएम, पेरिस, फ्रांस एवं प्रकास आनंद, प्रोफेसर जैविक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। अपने स्थापना दिवस व्याख्यान में "सेल्युलर और एंटीबॉडी इम्यूनोथेरेपी" पर उन्होंने सेल्युलर और एंटीबॉडी-मध्यस्थता इम्यूनोथेरेपी के विभिन्न दृष्टिकोणों और जैव चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुप्रयोगों को रेखांकित किया।
डॉ. राघवेंद्र भट्ट, निदेशक, भाकृअनुप-एनआईएएनपी, बेंगलुरु ने अपने स्वागत संबोधन में संस्थान द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु पोषण और शरीर क्रिया विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु, कर्नाटक)