भाकृअनुप-सीसीएआरआई के कृषि-पारिस्थितिकी पर्यटन केंद्र द्वारा स्कूली छात्रों के लिए ट्रेनिंग सह भ्रमन कार्यक्रम आयोजित @भारत का अमृत महोत्सव

नवंबर 26, 2021, गोवा

भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा एवं भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केंद्र, गोवा ने पुराने गोवा शैक्षिक संस्थान, गोवा, तिस्वाड़ी के सहयोग से स्कूली छात्रों का कृषि-पारिस्थितिकी     पर्यटन (एईटी) के लिए आज एक "अभिविन्यास कार्यक्रम-सह-भ्रमन यात्रा" का आयोजन किया।

“Orientation Programme-cum-Exposure visit of School Students to Agro-Ecotourism (AET) Centre of ICAR-CCARI” organized @Bharat Ka Amrut Mahotsav

यह कार्यक्रम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में "भारत का अमृत महोत्सव" मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला में "कृषि और पर्यावरण: नागरिक रुप" पर राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)