श्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भाकृअनुप-सीआईएफए का किया दौरा
नवंबर 21, 2021, भुवनेश्वर, ओडिशा
श्री पुरुषोत्त्म रुपाला, केंद्रीय मंत्री, मत्सपालन, पशुपालन एवं डेयरी ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में सजावटी मछली पालन को बढ़ावा मिले जिससे छोटे किसान खास कर महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में योगदान करे। श्री रुपाला भाकृअनुप-केंद्रीय मीठा जल कृषि संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा के दौरे पर थे।
संस्थान के दौरे के दौरान मंत्री ने मीठा जल कृषि कार्यविधि का जायजा लिया। केंदीय मंत्री ने संस्थान के परिसर में पौधा-रोपन किये तथा भाकृअनुप-सीआईएफए के कृषि सामग्री के बारे में जानकारी लिया। मंत्री के दौरे के दौरान 23 से अधिक खाद्य मछली के प्रकार का प्रदर्शन किया गया साथ ही कई जल-कृषि साधनों का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न प्रकार के मशीन, चारा निरुपण यंत्र तथा उपचारात्मक यंत्र की प्रशंसा किय़ा।
श्री रुपाला द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, खोरधा के दौरे के दौरान यहां के स्वयं सहायता समूह के दश सफल महिलाओं ने अपने उत्फाद का विशेष रुप से प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां के स्खानीय महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र महिलाओं की आय और आजीविका को बढ़ानें में महत्वर्पूण योगदान दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने भाकृअनुप-सीफा के प्रगतिशील किसान पद्म श्री, श्री बाटाकृष्ण साहू को सम्मानित किया जो जलीय-कृषि में नए तरीकों को अपनाने एवं प्रयोग करने वाले एक अभिनव जल कृषक रहे हैं। उन्होंने भाकृअनुप-आईएआरआई, नई दिल्ली के पुरस्कार विजेता किसान श्री सुरेंद्र भोला को मत्स्य पालन में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए बधाई दिया।
डॉ. जॉयकृष्ण जेना, उप महानिदेशक (मत्स्य विज्ञान), भाकृअनुप ने किसानों के लिए उपलब्ध विभिन्न तकनीक विधियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. सरोज कुमार स्वैन, निदेशक, भाकृअनुप-सीफा, भुवनेश्वर ने स्वागत संबोधन व्यक्त किये।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय मीठे पानी की जलीय कृषि संस्थान, भुवनेश्वर, ओडिशा)