कश्मीर के प्रगतिशील अंगूर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
कश्मीर के प्रगतिशील अंगूर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

29 अगस्त, 2024, कश्मीर

भाकृअनुप-राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र ने आज जम्मू और कश्मीर सरकार के बागवानी विभाग के सहयोग से कश्मीर के गंदेरबल जिले के प्रगतिशील अंगूर उत्पादकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर भाकृअनुप-एनआरसीजी के निदेशक, डॉ. कौशिक बनर्जी और बागवानी निदेशक, डॉ. जेड.ए. भट भी उपस्थित रहे।

Training Programme for the progressive grape farmers of Kashmir  Training Programme for the progressive grape farmers of Kashmir

डॉ. एम.के. वर्मा, निदेशक, केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान, जम्मू और कश्मीर तथा डॉ. कौशिक बनर्जी, निदेशक-एनआरसीजी ने कश्मीर क्षेत्र के लिए आशाजनक अंगूर की किस्में लगाई। इसके अलावा, भाकृअनुप-एनआरसीजी और भाकृअनुप-सीआईटीएच ने भाकृअनुप-सीआईटीएच फार्म में अंगूर पर एक प्रदर्शन ब्लॉक बनाने के लिए सहयोग किया।

30 किसानों तथा राज्य अधिकारियों को अंगूर की खेती की नई किस्मों और तकनीकी की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से दी गई।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र, पुणे)

×