पशु विज्ञान प्रभाग

भाकृअनुप का पशु विज्ञान प्रभाग अपने 19 अनुसंधान संस्थानों और उनके क्षेत्रीय केन्द्रों/ स्टेशनों में अनुसंधान गतिविधियों का समन्वय एवं निगरानी करता है।

प्रभाग में 2 डीम्ड विश्वविद्यालय, 10 राष्ट्रीय/ केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान, 1 ब्यूरो, 1 निदेशालय और 5 राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र हैं। प्रभाग 5 अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं तथा 4 नेटवर्क अनुसंधान कार्यक्रमों का समन्वय करता है।

इसके अतिरिक्त, देश के विभिन्न भागों में विभिन्न भाकृअनुप संस्थानों, राज्य कृषि/ पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों/ राज्य पशुपालन विभागों एवं गैर-सरकारी संगठनों में टीके एवं निदान तथा वीटीसीसी पर 3 आउटरीच कार्यक्रम और एक-एक सीआरपी भी संचालित किए जा रहे हैं।

 
Animal Science
×