केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने प्लांडू, रांची में पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर का किया दौरा
केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने प्लांडू, रांची में पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर का किया दौरा

16 दिसंबर, 2023, प्लांडु, रांची

केन्द्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज प्लांडू, रांची में पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर का दौरा किया।

Shri Arjun Munda, Union Minister of Tribal Affairs and Agriculture and Farmers Welfare visits ICAR Research Complex for Eastern Region at Plandu, Ranchi  Shri Arjun Munda, Union Minister of Tribal Affairs and Agriculture and Farmers Welfare visits ICAR Research Complex for Eastern Region at Plandu, Ranchi

किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ'एस) और स्थानीय किसानों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने उन किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं। श्री मुंडा ने कहा कि हमारे किसानों की कड़ी मेहनत तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों जैसे फसल छिड़काव तथा फसल निगरानी जैसी अतिरिक्त गतिविधियों के लिए कृषि ड्रोन की शुरुआत के कारण देश खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर हो पाया है।

Shri Arjun Munda, Union Minister of Tribal Affairs and Agriculture and Farmers Welfare visits ICAR Research Complex for Eastern Region at Plandu, Ranchi  Shri Arjun Munda, Union Minister of Tribal Affairs and Agriculture and Farmers Welfare visits ICAR Research Complex for Eastern Region at Plandu, Ranchi

उन्होंने कृषक समुदाय से सरकार द्वारा शुरू की गई कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे पीएम फसल बीमा और पीएम किसान समृद्धि का लाभ उठाने का भी आग्रह किया।

×